Bigg Boss 18 : डॉली चायवाला की हुई घर मे एंट्री,मचाएंगे धमाल, अपने अंदाज से घरवालों को पिलाई चाय

Bigg Boss 18 : डॉली चायवाला ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ले ली है। डॉली चाय वाला बिग बॉस हाउस में अपने अंदाज से चाय बनाते हुए दिखने वाले है। साथ ही डॉली ने अपने अंदाज से घरवालों को चाय भी पिलाई है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चाय वाला महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के प्रचार करते हुए दिखें, इसी बीच डॉली चायवाला ने बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ले ली है। डॉली चाय वाला बिग बॉस हाउस में अपने अंदाज से चाय बनाते हुए दिखने वाले है। डॉली चाय वाले ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो मे देखा गया कि डॉली चायवाला सलमान खान के साथ शो मे मस्ती करते हुए दिख रहे है। साथ ही डॉली ने अपने अंदाज से घरवालों को चाय भी पिलाई है।

डॉली चायवाला की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

डॉली चायवाला अब बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले, बिग बॉस के इस सीजन में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने बीते हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। अब इस हफ्ते एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिलेगी।

इसके साथ ही, सलमान खान भी शो के होस्ट के तौर पर वापसी करने वाले हैं। डॉली चायवाला द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सलमान खान स्टेज पर नजर आ रहे हैं।

सलमान की बिग बॉस में वापसी

पिछले दो हफ्तों से बिग बॉस (Bigg Boss 18)  के वीकेंड के वार का होस्ट रवि किशन कर रहे थे, और एकता कपूर भी एक दिन शो के सेट पर होस्ट के रूप में आईं थीं। सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के कारण शो को होस्ट नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

यह भी पढ़े : Kanguva Box Office Collection : पहले दिन के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर पाई कंगुवा, दूसरे दिन किया इतने का कलेक्शन

सलमान खान इस हफ्ते के वीकेंड के वार में बिग बॉस के सेट पर वापसी करेंगे और वाइल्ड कार्ड एंट्री कराते हुए कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करेंगे।

यह भी पढ़े : Disha Patani : दिशा पटानी के पिता के साथ हुआ धोखाधड़ी, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे 25 लाख

Exit mobile version