फिल्म Adipurush को लेकर Om Raut का बड़ा बयान Hollywood फिल्म Avatar जैसी तकनीक का किया इस्तेमाल

नई दिल्ली: फिल्म आदिपुरुष को लेकर शुरु से ही तरह-तरह की ख़बरें देखने और सुनने को मिली है। पिछले साल दशहरे के मौके पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था लेकिन इस टीजर को देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म की खुलकर आलोचना की थी।

दर्शकों को इस फिल्म के वीएफएक्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे। हर तरफ से Boycott को झेल रही इस फिल्म को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदलना ही सही समझा था। अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी ख़बर सामने आई है। ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर अब एक नई अपडेट मिली है। विरोध के बाद आदिपुरुष के वीएफएक्स को मॉडिफाई करने में ज्यादा समय लग गया। अब ओम राउत ने इस बारे में कमेंट किया है।


अभिनेता प्रभास इस फिल्म में श्री राम की भूमिका में नज़र आने वाले हैं वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन सीता माता के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। मराठी अभिनेता देवदत्त नागे फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाएंगे। रिलीज डेट बदलने के बाद अब फिल्म जून के महीने में पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की टीम पिछले छह महीने से वीएफएक्स पर काम कर रही है।

Photo Credit @ actorprabhas Instagram

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए ओम राउत ने कहा कि वीएफएक्स के लिए पांच से छह महीने की अवधि लेना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। मुश्किलें हर चीज में होती हैं, लेकिन यही हमारी फिल्म को बेहतर बनाएगी। खासकर जहां हमने मार्वल, डीसी और अवतार जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल की गई तकनीक का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें, उनकी कही गई ये बात इस वक्त काफी चर्चा में चल रही है।

Exit mobile version