नई दिल्ली: भारत के रिश्ते भले ही पाकिस्तान से अच्छे न रहे हो लेकिन पाकिस्तान के टैलेंट को भारत ने शुरुआत से ही सपोर्ट किया है। मनोरंजन के क्षेत्र में कई पाकिस्तानी कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्हें भारत में पॉपुलैरिटी मिलने के बाद कई देशों में पसंद किया गया। आतिफ असलम (Atif Aslam) फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) जैसे कितने पाकिस्तानी कलाकारों ने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया।
भारतीय दर्शकों ने भी इन पाकिस्तानी सितारों को खूब प्यार दिया लेकिन 7 साल पहले एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने पाकिस्तानी स्टार्स को भारत में बैन कर दिया गया था। साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी ऑर्टिस्ट का बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने पर बैन लगा दिया गया था।
भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के कई नामी सिंगर और एक्टर्स के करियर पर खासा प्रभाव पड़ा था। भारत में रहने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के फैंस को भी इस बात से काफी दुख पहुंचा था लेकिन अब एक गुड न्यूज सामने आई है।
आपको बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी स्टार्स पर पिछले 7 साल से लगे बैन को बढ़ाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। यानी अब एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकार भारत में काम कर सकेंगे। इस याचिका में भारतीय नागरिकों, कंपनियों और ऑर्गेनाइजेशन को अपने प्रोजेक्ट में पाकिस्तानी एक्टर्स, सिगर्स, म्यूजिशियन और टेक्निशियन को शामिल करने से रोकने की मांग की गई थी। इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देना जरूरी है। आर्ट, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, कल्चर और सांस्कृतिक जैसी गतिविधियां राष्ट्रीयता से परे है और शांति में योगदान करती है।
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट हुई Julia Fox
भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की अनुमति के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की याचिका खारिज कर दी है।