नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस चारु आसोपा (Charu Asopa) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।
बता दें कि चारु आसोपा और उनके पति राजीव सेन (Rajeev Sen) अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था, लेकिन फिर कपल तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ दिनों बाद ही एक हो गए थे, वहीं अब एक बार फिर से दोनों के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है।
हाल ही में चारु आसोपा ने एक इंटरव्यू में राजीव सेन के साथ अपने रिश्ते और तलाक पर खुलकर बात की है। चारु ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अपनी शादी खत्म करने के बारे में नहीं सोचता है। मैं अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती। मैंने इस शादी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की है क्योंकि यह मेरी दूसरी शादी थी। इस पूरे मामले में मेरा ही मजाक बना है। लोग मेरा ही तमाशा बना रहे हैं। मेरा मानना है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। इसी वजह से यह शादी भी काम नहीं करेगी।’
वहीं चारु आसोपा ने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी और राजीव के अलग होने की ख़बर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। चारु आसोपा ने इस ख़बर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है और इस ख़बर को कन्फर्म किया है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2022/10/050687a5-charu.jpg)
बताते चलें कि राजीव सेन और चारु असोपा ने साल 2019 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अपने झगड़ों की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। लेकिन बीते दिनों दोनों का रिश्ता तलाक की बात तक पहुंच गया था लेकिन बाद में कपल ने अपने बच्ची की अच्छी परवरिश के लिए एक-दूसरे को एक और मौका देने का फैसला किया था, वहीं कपल ने एक बार फिर से अलग होने का फैसला कर लिया है ।