इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, कौन-सी होंगी रिलीज नई फिल्में और सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी पर दर्शकों को फूल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। इस हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई है। जानिए रिलीज फिल्में और सीरीज की लिस्ट।

OTT Release

OTT Release : हर हफ्ते दर्शकों ओटीटी पर नई फिल्मों और सीरीज की रीलीज के इंतेजार में रहते है। और इंतेजार हो भी क्यों ना, यह एक्शन-थ्रिलर से बनी ये फिल्मों को  घर आराम से बैठ के देखा जा सकता है। इस हफ्ते भी दर्शकों को फुल ओफ एटरटेंनमेंट देखने को मिलने वाला है।

चलिए आपको बताते है कि इस हफ्ते नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट के बारे में जो OTT Release पर  होंगी।

Zee5

‘लव, सितारा’ फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है जो खूबसूरत केरल में सेट की गई है, जिसमें प्यार, आत्म-खोज और आधुनिक रिश्तों की जटिलताओं को दिखाया गया है। शोभिता धूलिपाला ने सितारा, एक इंटीरियर डिजाइनर, का किरदार निभाया है, जो अपनी पर्सनल जीवन के बोझ तले दबी हुई है। उसकी जिंदगी में टैलेंटेड शेफ अर्जुन एंट्री की होती है। जिसका रोल राजीव सिद्धार्थ ने निभाया है। जैसे-जैसे उनका संबंध आगे बढ़ता है, सितारा खुद को समझने और अपने पैटर्न से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ती है। यह फिल्म को  जी5 पर देखा जा सकता है।

Netflix

नानी की तेलुगु एक्शन फिल्म ‘सारिपोधा सनिवारम’ में वह सूर्या का किरदार निभाते हैं, जो अपने बचपन से क्रोध की समस्याओं से जूझ रहा है। अपनी मां से किए गए वादे के चलते वह खुद पर नियंत्रण रखता है, लेकिन उसकी मुलाकात भ्रष्ट पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर दया (एसजे सूर्या) से होती है, जिसके बाद फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। इस फिल्म को विवेक अथ्रेया ने निर्देशित किया है और इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Prime Video

प्राइम वीडियो पर एक थ्रिलर फिल्म रीलीज होने जा रही है इस फिल्म का नाम किलर हीट है इस फिल्म की कहानी द जैलसी मैन पर बनी है। इस फिल्म में ट्विंस भाइयों के लव ट्रायमगंल पर बैस्ड है।

यह भी पढ़े : रैंप के लिए साथ तैयार हुई ऐश्वर्या और आलिया, बिखेरा फैशन का जलवा 

Disney Hostar

27 सितंबर को ताजा खबर का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो गया है ये सीरीज एक शख्स पर बनी है जो अपने दुश्मन को मारने के लिए कुछ भी कर सकता है ताजा खबर सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर अवेलेबल है।

Exit mobile version