पाकिस्तान के मशहूर सूफी सिंगर ने नौकर के साथ की बदसलूकी

पाकिस्तान के मशहूर सूफी सिंगर ने नौकर के साथ की बदसलूकी

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान अपने गानों और कव्वालियो सें पाकिस्तानियो का दिल तो जीत ही रहें है। साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला गाना उन्होंने पाप फिल्म का सॉन्ग लागी तुझ से मन की लगन से डेब्यू किया। उस गाने ने राहत फतेह अली खान को रातो-रात स्टार बना दिया। जी हां बॉलीवुड इंडस्ट्री में राहत अली ने एक से बढकर एक गाने गाए जैसे- जरूरी था, बोल न हलके हलके, देखते-देखते, यादें तेरियां , तेरी मेरी इन गानों से उन्होंने ऑडियंस को दीवाना बना दिया। ये अपनी सिंगिग के लिए बेस्ट सिंगर अवॉर्ड भी ले चुके हैं ।

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने नौकर को पीटा

राहत फतेह अली खान अपने सूफी गानों से तो हमेशा से चर्चाओ में रहते हैं। फैंस भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आते हैं। आप को बता दें कि इस बार सूफी सिंगर राहत अली अपने गानों से नहीं बल्कि अपनी एक वीडियो से जमकर वायरल हो रहें हैं। जिसमें वो अपने नौकर के बाल पकड़ कर मारते हुए नजर आ रहें है औऱ अपने नौकर से पूंछ रहे है कि मेरी शराब की बोतल कहां है ? नौकर के जवाब न देने पर सर पर चप्पल ही चप्पल मार रहें हैं। नौकर को मारते राहत अली खुद गिर गए ये सब देख कर सोसायटी के लोग उन्हें उठाते दिख रहें है। इस दौरान भी राहत अली ने नौकर को नहीं छोड़ा बाल पकड़ कर दोबारा मारते हुए नजर आ रहें हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

Exit mobile version