Bollywood news : कौन बोला बाबूराव का किरदार बन गया है मेरे गले का फंदा अब इससे निकलना चाहता हूं

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ के बाबूराव किरदार को गले का फंदा बताया है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी एक्टिंग की विविधता खो गई है और अब वो इससे बाहर निकलना चाहते हैं।

aresh Rawal trapped in Baburao image after Hera Pheri

Bollywood news : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल को जब भी याद किया जाता है, तो सबसे पहले दिमाग में आता है ‘हेरा फेरी’ का उनका आइकॉनिक किरदार बाबूराव गणपतराव आपटे। ये रोल इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी बाबूराव ही कहने लगे। लेकिन हाल ही में परेश रावल ने इस किरदार से जुड़ी अपनी परेशानी खुलकर बताई है।

हर फिल्म में दिखने लगा बाबूराव

एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि कैसे ‘हेरा फेरी’ के बाद उन्हें लगातार कॉमिक रोल मिलने लगे और उनकी छवि सिर्फ एक कॉमेडियन एक्टर तक सिमट गई। उन्होंने कहा कि ये किरदार अब उनके लिए गले का फंदा बन चुका है। साल 2006 में ‘हेरा फेरी 2’ के बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज से भी कहा था कि उन्हें इस इमेज से बाहर निकलने का मौका दें।

मैं एक्टर हूं, सिर्फ कॉमेडियन नहीं”

परेश ने अपने बयान में कहा, “मैं 2007 में विशाल जी के पास गया और कहा कि सर, मेरी इमेज को बदलिए। हेरा फेरी का गेटअप बदलकर भी कुछ अलग दीजिए। मैं सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं रहना चाहता।” उन्होंने ये भी कहा कि हर स्क्रिप्ट में हेरा फेरी जैसा रोल देखने को मिलता है, जिससे उनका कलाकार के रूप में दम घुटता है।

आर. बाल्की से भी लगाई गुहार

2022 में परेश रावल ने फिल्ममेकर आर. बाल्की से भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं उसी गेटअप में कुछ नया और गंभीर रोल निभाएं ताकि उन्हें अपने एक्टिंग के दूसरे पहलू भी दिखाने को मिलें।उन्होंने कहा, “खुशी तो होती है जब लोग प्यार करते हैं, लेकिन ये किरदार मुझे बांध कर रखता है। मुझे इससे मुक्ति चाहिए।”

हेरा फेरी 3 में फिर दिखेंगे बाबूराव

जनवरी 2025 में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने ‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा की, जिसमें एक बार फिर परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी साथ नजर आएगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन परेश रावल का बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो इस रोल से कहीं ना कहीं अब आज़ादी चाहते हैं।

Exit mobile version