अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने अपने बेटे की पहली झलक आखिरकार एक महीने बाद साझा कर दी है। लंबे समय से फैंस इस खास पल का इंतजार कर रहे थे, और अब कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिये बेटे का नाम और पहली तस्वीर सार्वजनिक की है। दोनों ने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है, जिसका अर्थ बेहद गहरा और खास बताया गया है।
पहली तस्वीर ने जीता फैंस का दिल
परिणीति और राघव द्वारा पोस्ट की गई फोटो में कपल अपने नवजात बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बच्चे का चेहरा पूरी तरह से क्लोज-अप में नहीं दिखाया गया, लेकिन तस्वीर में मौजूद प्यार और अपनापन ने फैंस को काफी भावुक कर दिया। पोस्ट शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा कि नीर उनके जीवन का सबसे पवित्र और अनमोल हिस्सा है।
नाम ‘नीर’ क्यों चुना?
कपल ने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखने के पीछे की वजह भी बताई है। ‘नीर’ का अर्थ होता है पानी या स्वच्छता, जो जीवन, शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। परिणीति और राघव के अनुसार, यह नाम उनके बेटे की मासूमियत और प्रकृति से जुड़े भावों का प्रतिनिधित्व करता है। फैंस ने भी इस नाम की सरलता और गहराई की सराहना की।
सूत्रों के अनुसार, बेटे के नामकरण की रस्म बेहद निजी तरीके से परिवार के बीच की गई। करीबी रिश्तेदारों और कुछ चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में यह सेरेमनी सम्पन्न हुई। शादी के बाद से यह कपल अपने निजी पलों को काफी सुरक्षित तरीके से साझा करता रहा है, और इसी कारण बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने कुछ समय तक चीजों को प्राइवेट रखा।
फैंस और सेलिब्रिटी बधाइयों की बौछार
तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की लाइन लग गई। बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक कई हस्तियों ने कपल को शुभकामनाएं दीं। फैंस भी यह देखकर बेहद खुश हैं कि आखिरकार कपल ने अपने बेटे का नाम और पहली झलक सभी के साथ साझा की।
