रैंप के लिए साथ तैयार हुई ऐश्वर्या और आलिया, बिखेरा फैशन का जलवा 

पहली बार अभिनेत्री आलिया भट्ट पेरिस फैशन वीक पर रैंप करेंगी। वहीं ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय कई सालों से इस फैशन शो पर रैंप करती आ रही हैं। इस बार ऐश्वर्या और आलिया शो पर जलवा बिखेरने के लिए एक साथ तैयार होती नजर आई। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

Paris fashion week

Paris fashion week :  सोमवार को पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट की खुबसूरती ने सबका ध्यान खींचा है। दोनों ऐक्ट्रेस ने रैंप पर अपने शानदार लुक्स से चार चांद लगा दिए है। जहां ऐश्वर्या रेड सैटिन बलून ड्रेस में बेदाग नजर आई, वहीं आलिया ने मैटेलिक और ब्लैक कलर में अपना डेब्यू करती दिखीं। इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, एक वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

जिसमे, देखा जा सकता है दोनों ऐक्ट्रेस ड्रेसिंग रूम में तैयार होते हुए नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या मेकअप करवा रही हैं, जबकि आलिया उनसे बातचीत कर रही हैं, जिससे ऐसा लगता है कि आलिया अपनी सीनियर से खास सलाह ले रही हैं। फैंस गेस कर रहे है कि दोनों ऐक्ट्रेस के बीच क्या बाते चल रही है।

ऐक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

Paris fashion week 2024 का आगाज हो चुका है, और इस बार स्टाइलिश डीवाज रैंप पर अपनी खूबसूरती बिखेरते हुए नजर आ रही हैं। भारत से ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट इस शो में छाई हुई हैं। ऐश्वर्या का ग्रेसफुल लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जबकि आलिया अपनी क्यूटनेस से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

आलिया इन फिल्मों में आएंगी नजर

आलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वह जल्दी ही ‘जिगरा’ में नजर आने वाली है, जिसमें उनके साथ वेदांग रैना भी हैं। साथ ही आलिया करण जोहर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

 यह भी पढ़े : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू, देश-विदेश से पहुंचे महमान, जानें आम जनता की कब होगी एंट्री

इसके अलावा, वह ‘लव एंड वॉर’ में अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ भी जल्द नजर आएंगी। वहीं, ऐश्वर्या राय की आखिरी फिल्म ‘पोनियिन सेल्वान 2’ थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स SIIMA 2024 अवार्ड मिला था।

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)

Exit mobile version