बॉलीवुडके किंग खान यानि शाहरुख खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला हैं।
एक फैन ने शाहरुख से सवाल पूछा
बता दें कि शाहरुख खान अक्सर फैंस के साथ ट्विटर पर Ask SRK सेशन हैशटैग के साथ इंटरैक्ट करते हैं और फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं। इस ‘आस्क मी’ सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से सवाल पूछा कि उन्होंने ‘पठान’ के लिए कितनी फीस ली है। इस सवाल का किंग खान ने काफी मजेदार जवाब दिया।

इस जवाब पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं
यहाँ एक यूजर ने पूछा, ‘पठान के लिए कितनी फीस लिए’। इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, ‘क्यों मुझे साइन करना है क्या अगली फिल्म में?’ शाहरुख के इस जवाब पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघaरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ अन्य और भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता को बढ़ा दिया है
हाल ही में 10 जनवरी को फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम एक्शन अवतार में नजर आए हैं। ट्रेलर की बात करें तो फैंस को पठान का ट्रेलर काफी पसंद आया है। ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।