सोशल मीडिया पर लोगों के चहेते Khan Sir ने The Kapil Sharma शो पर बताया गर्लफ्रेंड का नाम!

नई दिल्ली: सोनी टीवी (Sony TV) के मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार कुछ नया देखने को मिला। हाल ही के एपिसोड में इस बार कपिल के शो में फिल्मी सितारों के बजाय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसी के ठहाके लगाते हुए नज़र आए।

इस बार इस शो में गेस्ट के तौर पर एजुकेशन और मोटिवेशन से जुड़े दिग्गजों ने एंट्री ली। सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाने वाले बिहार के पटना से UPSC एजुकेटर खान सर (Khan Sir) के साथ बिजनेस एजुकेटर विवेक बिन्द्रा (Vivek Bindra) और धर्म और लाइफस्टाइल गुरु गौर गोपाल दास (Gaur Gopal Das) नज़र आए।

Photo Credit @ vivek_bindra Instagram

ये एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। कपिल शर्मा ने मस्ती भरे अंदाज में इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से काफी सारे सवाल किए। शो का सबसे मजेदार पार्ट खान सर से जुड़ा रहा जिसमें उन्होंने कई ऐसी बातों के बारे में बताया जिसके बारे में उनके प्रशंसक अभी तक नहीं जानते थे। शो में कपिल खान सर से काफी चुटकी लेते हुए नज़र आए। इस दौरान खान सर भी अपने टीचिंग स्टाइल से लेकर अपने स्ट्रगल तक की पूरी कहानी बयां करते दिखे। इस हंसी मजाक के माहौल में कपिल खान सर से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करते हुए दिखाई दिए।

Photo Credit @ vivek_bindra Instagram

इस दौरान कपिल के पूछने पर खान सर ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम भी बताया! आपको बता दें, कि इस एपिसोड के कई सारे वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।

खान सर के बारे में आपको बता दें, सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। जब इस कॉमेडी शो में वे पहुंचे तो कपिल शर्मा ने शानदार स्टाइल में उनका स्वागत किया। हंसी ठिठोली भरे इस एपिसोड में कपिल ने खान सर का असली नाम जानना चाहा, जो कम ही लोगों को पता है। इस पर खान सर ने अपने टीचिंग स्टाइल में जवाब देते हुए कहा, “वो अपने नाम को इतना महत्व नहीं देते। वे चाहते हैं कि उनके पढ़ाए गए बच्चे देश का नाम रोशन करें।”

Photo Credit @ khansirpatna

द कपिल शर्मा शो में खान सर ने बताया की उनके यूट्यूब पर 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे वह इतने फेमस हो गए। खान सर ने बताया कि वो अचानक से फेमस हुए हैं। कोरोना से पहले उन्हें कम ही लोग जानते थे।

Exit mobile version