Saif Ali Khan Case : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जांच के दौरान हमलावर शरीफुल से जुड़ी अहम बातें सामने आई हैं। पुलिस हिरासत में होने के बाद शरीफुल ने बताया कि अगर कबूतर की बीट नहीं होती, तो वह अपने इरादों में सफल हो जाता।
सैफ पर हमला गुरुवार की तड़के किया गया था, जब उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में सैफ घायल हो गए थे, और उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फ्लैट में घुसने का प्रयास
पुलिस से पूछताछ में आरोपी शरीफुल ने बताया कि सैफ के घर में घुसने से पहले उसने उसी इमारत के एक अन्य फ्लैट में घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि शरीफुल ने सैफ के घर की रेकी की थी और 15 जनवरी की रात को हमले की योजना बनाई थी। 16 जनवरी को वह बांद्रा और खार से होते हुए सैफ के घर पहुंचे, जो सतगुरु शरण में है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं।
सीसीटीवी से बचने की कोशिश
सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से बचने के लिए शरीफुल ने खार की गलियों से होते हुए इमारत तक पहुंचने का रास्ता चुना। उसने पुलिस को बताया कि इमारत को देखकर उसे बहुत आलीशान लगा, जिसके बाद उसने हमला करने का निर्णय लिया। उसने बगल की इमारत की चार फीट ऊंची दीवार फांदी और फिर इमारत में दाखिल हुआ।
इमारत में चढ़ाई का तरीका
शरीफुल ने बिल्डिंग के चौकीदार को सोता हुआ पाया, और फिर 12 फीट ऊपर चढ़ने के लिए बिल्डिंग के परिसर में पड़ी सीढ़ी का सहारा लिया। इसके बाद वह पाइपलाइन से ऊपर चढ़ गया। जब वह चौथी मंजिल पर पहुंचा, तो उसे डक्ट कबूतर की बीट से ढका हुआ मिला, जिसके कारण वह वहां से बाहर निकलने में सफल नहीं हो पाया। फिर उसने इमरजेंसी सीढ़ियों से सातवीं मंजिल पर चढ़ने का फैसला किया, और इसी दौरान छठी मंजिल पर लगे एकमात्र सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई।
यह भी पढ़ें : बदलाव की ओर बढ़ा UPSC NDA कोर्स, अब मिलेगी बीटेक डिग्री के साथ नई राह
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सातवीं मंजिल पर पहुंचने के बाद, शरीफुल बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में दाखिल होने के लिए डक्ट में घुस गया। जांच में यह भी सामने आया कि 16 जनवरी को सुबह 2:30 बजे, सैफ के फ्लैट से भागने के बाद, शरीफुल पहली मंजिल से 12 फीट नीचे कूदकर जमीन पर उतर गया।