The Sabarmati Report : विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट की पीएम ने की तारीफ, कही ये बात…..  

The Sabarmati Report:  विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि हकीकत सबके सामने आ रही है। आखिरकार सच सामने आ ही जाता है।

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report : विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हाल ही में रिलीज  हुई है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि हकीकत सबके सामने आ रही है। आखिरकार सच सामने आ ही जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक्स का एक यूजर आलोक भट्ट का पोस्ट रेपोस्ट किया है। इस पोस्ट में गोधरा कांड की कहानी द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा कि हकीकत सबके सामने आ रही है। आखिरकार  सच सामने आ ही जाता है। एक झूठ कुछ टाइम तक ही चल सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स सामने आते ही हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उसमें फिल्म देखने के चार कारण बताए गए हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि यह फिल्म गोधरा कांड में अपनी जान गंवाने वाले 59 लोगों के सच्ची घटना दिखाई है। यूजर ने फिल्म को एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा है कि इसके जरिए इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की सच्चाई उजागर हुई है। उन्होंने फिल्ममेकर्स की भी तारीफ की है। पीएम मोदी ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए शुरुआत में लिखा, “वेल सेड।

गोधरा कांड के दौरान सीएम थे मोदी

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोधरा कांड के दौरान  गुजरात के सीएम थे। मोदी ने कुछ दिनों बाद एक आयोग का गठन किया था, जो इस घटना की जांच कर सकें

जानें फिल्म के बारे मे

यह फिल्म मे गोधरा कांड की कहानी को दिखाया गया है। गोधरा कांड के बारे मे बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा। इस फिल्म मे गोधरा कांड को मीडिया के नजरिए से दिखाया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स बॉडीगार्ड ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर, रिजेक्ट कर कहीं ये बात….

यह भी पढ़े : Pushpa 2 Trailer Launch : अल्लू अर्जुन की फिल्म का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, मार-धाड़ बेशुमार,लॉन्च पर मचा बवाल

Exit mobile version