Entertainment news : प्रियंका चोपड़ा की कौन सी फिल्म का ट्रेलर देख फैंस हुए खुश, क्यों बोली “शांत रहिए आगे बढ़ते रहिए”

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर 6 भाषाओं में रिलीज होगी

priyanka chopra heads of state action comedy trailer release on prime video

Priyanka Chopra’s ‘Heads of State’ Trailer Out Now : बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर के साथ प्रियंका ने जो कैप्शन लिखा, उसे पढ़कर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए। उन्होंने लिखा,

“शांत रहिए और आगे बढ़ते रहिए। #HeadsofState 2 जुलाई को आ रही है @primevideo पर।”

प्रियंका के इस पोस्ट को कुछ ही समय में हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल गए।

कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?

‘हेड्स ऑफ स्टेट’ एक एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, जो 2 जुलाई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में रिलीज होगी।फिल्म का ट्रेलर जॉन सीना के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था, जिसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिला।

दमदार स्टार कास्ट

फिल्म में कई बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जॉन सीना: अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेरिंगर के रोल में

इदरीस एल्बा: यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क के किरदार में

प्रियंका चोपड़ा जोनस: एमआई6 की एजेंट नोएल बिसेट के रूप में,

जो इस मिशन में इन दोनों नेताओं की मदद करती हैं।

इसके अलावा फिल्म में कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, सारा नाइल्स और पैडी कॉन्सिडाइन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है।

छह भाषाओं में होगी रिलीज

‘हेड्स ऑफ स्टेट’ सिर्फ अंग्रेज़ी में नहीं, बल्कि

हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

इससे देश के अलग-अलग हिस्सों के दर्शक भी फिल्म का पूरा मजा ले पाएंगे।

फैंस का रिएक्शन

प्रियंका के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला।

एक यूजर ने लिखा, “ट्रेलर बहुत मजेदार है, फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।”

दूसरे ने कहा, “क्वीन हमेशा की तरह शानदार लग रही हैं।”

एक और फैन ने लिखा, “अब तक का सबसे बेहतरीन ट्रेलर!”

अब देखना होगा कि ये मजेदार मिशन वाली फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

Exit mobile version