Priyanka Chopra: ‘बॉलीवुड मतलब जुगाड़’, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड-हॉलिवुड मे बताया बड़ा अंतर

Priyanka Chopra : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और  हॉलिवुड मे बड़ा अंतर बताया है,ऐक्ट्रिस ने बताया कि बॉलीवुड मे कई जुगाड़ है।

Priyanka Chopra

Priyanka Chopra : बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनी पहले भारत आई थी। एक्ट्रेस मराठी फिल्म पाणी के ट्रैलर लॉन्च मे गई थी, इसके अलावा एक्ट्रेस अपने नए ब्रांड मैक्स फैक्टर के लॉन्च होने पर भी ईवेंट मे शामिल हुई थी, फिलहाल तो ऐक्ट्रिस अमेरिका लौट गई है, ऐक्ट्रिस अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग मे काफी बिजी है। इसी दौरान प्रियंका ने बॉलीवुड और हॉलिवुड मे काम करने के एक्सपीरियंस मे फर्क बताया है।

एक्ट्रेस ने बताया

हाल ही मे इंटरव्यू मे एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे लगता है कि हर देश अलग होता है सभी का अपना अपना कल्चर होता है, सभी को अपना कल्चर पसंद होता है, मुझे ऐसा लगता है कि हॉलिवुड और बॉलीवुड मे काफी ज्यादा फर्क है।  मैने देखा है कि हॉलीवुड में बॉलीवुड के मुकाबले ज्यादा कागजी कार्रवाई होती है।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हॉलिवुड मे अगले दिन से पहले आपके पास 100 ईमेल आएंगे,टाइम बहुत स्पेसिफिक है, यह चीज आप पर डिपेंड करता है कि आपने पिछली रात किस टाइम जर्नी पूरी की थी, जब तक आप उस तरह के फिल्म निर्माता के साथ नहीं हैं, तब तक खेलने की कोई गुंजाइश नहीं होती।

बॉलीवुड मे है कई जुगाड़

बॉलीवुड के बारे में Priyanka Chopra ने बताया कि, “हमारे पास कई जुगाड़ हैं और हम  कैसे भी करके अपने काम को पूरा कर लेते हैं। हम इसे थोड़ा रोमांटिक तरीके से देखते हैं, जैसे ‘अरे, हो जाएगा!’ इसलिए, यह काम करने का एक अलग तरीका है, जो कई देशों में भी सच है।

यह भी पढ़े : Vishal Mishra Concert : विशाल मिश्रा का लाइव कंसर्ट, लंदन में बॉलीवुड की धुन, जाने कब होगा कंसर्ट

मुझे लगता है कि हमारी क्रिएटिविटी कभी-कभी बहुत बायोलॉजिकल होती है। यही वह बड़ा फर्क है जो मैंने देखा है; बाक़ी फिल्म मेकिंग की भाषा पूरी दुनिया में एक जैसी है।

Exit mobile version