Pushpa 2: रिलीज से पहले करने होंगे कई बदलाव,सेंसर बोर्ड का आदेश, हटाने होंगे ये सीन

Pushpa 2: इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। लेकिन इसी के साथ सीबीएफसी ने इस फिल्म से कई आपत्तिजनक शब्द को बदल जाएग और साथ ही वायलेंट सीन्स को कट करने का आदेश दिया है।

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2: इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म की रिलीज में अब एक हफ्ते से भी काम टाइम रह गया है। फिल्म मकर्स और टीम इसके प्रमोशन मे लागि हुई है। इस फिल्म को रिलीज से पहले ही हरी झंडी मिल गई है। लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले ही कुछ बदलाव करने पड़ेंगे।

सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने 28 नवंबर को पुष्पा 2: द रूल’ के तेलुगु वर्जन को पास करते हुए यूए सर्टिफिकेशन दे दिया है। लेकिन इसी के साथ सीबीएफसी ने इस फिल्म से कई आपत्तिजनक शब्द को हटाने और साथ ही वायलेंट सीन्स को कट करने का आदेश दिया है।

पुष्पा 2 में बदलाव, दो सीन हटे

 सीबीएफसी ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ में तीन जगहों से एक गाली हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ‘डेनगुड्डी’ और ‘वेंकटेश्वर’ शब्दों को भी बदलने के लिए कहा गया है।

फिल्म से दो हिंसक सीन को भी हटाया गया है, जिसमें एक सीन में कटे हुए पैर का उड़ना और दूसरे में विलेन का कटे हुए हाथ को पकड़े हुए दिखना शामिल है। मेकर्स को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विलेन के सीन अधिक हिंसक न लगें।

200 मिनट की होगी Pushpa 2

Pushpa 2 को इन बदलावों के बाद यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड की इस फिल्म का ड्यूरेशन पुष्पा: द राइज’ (2021) से अधिक है, जो 179 मिनट लंबी थी। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: सलमान ने शिल्पा शिरोडकर-करणवीर मेहरा पर जमकर लगाई फटकार , दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई

Exit mobile version