Pushpa 2 The Rule : पुष्पा 2 द रूल को लेकर फेंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 चर्चाओ का हिस्सा बनी हुई है, फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी। फिल्म 2021 मे आई पुष्पा : द राइज का सीक्वल है, इसका पहला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था, और अब दूसरा पार्ट की भी खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म को कन्नड़, मलयालम,तेलुगू, हिंदी, तमिल और बंगाली भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन लीड रोल में पुष्पा राज के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं।
एडवांस बुकिंग मे बनाया रिकॉर्ड
फिल्म पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। Prathyangira सिनेमा ने X पर जानकारी दी कि इस फिल्म के प्रीमियर के लिए $250K+ प्री-सेल्स हो चुकी हैं, और 2200 से ज्यादा शोज 600 से अधिक लोकेशनों पर तय किए गए हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि जब कोई व्यक्ति खुद ही चलती-फिरती रूल बुक बन जाए, तो उसे रोक पाना मुश्किल हो जाता है।
$2️⃣5️⃣0️⃣K+ Premieres Pre Sales….
2️⃣,2️⃣0️⃣0️⃣+ Shows….
6️⃣0️⃣0️⃣+ Locations…Whose rule will dominate when the man himself is a walking RULE BOOK for records? 🤙🏽🤙🏽#Pushpa2TheRule #Pushpa2 #Pushpa2USA@alluarjun @MythriOfficial @PushpaMovie pic.twitter.com/BH0hPCdf3d
— Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) November 3, 2024
वहीं, Mythri मूवी के प्रोड्यूसर रविशंकर ने अक्टूबर में हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुष्पा 2 ने नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 425 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि थिएट्रिकल बिजनेस को मिलाकर यह फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
सैक्निल्क के अनुसार, इसके थिएट्रिकल राइट्स की वर्ल्डवाइड वैल्यू 600 करोड़ है। इसके अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश, धनंजय और अजय जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।