PVR में मात्र ₹349 के सब्सक्रिप्शन पर महीने भर फिल्में देखने का मौका, जल्द उठाएं फायदा

pvr-passport-opportunity-to-watch-movies-for-a-month-in-cinema-halls-by-subscribing-to-only-₹349-avail-the-benefit-soon

How to Watch Free Movie in PVRs: अगर आप भी बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखने के शौकीन हैं, लेकिन महंगी मूवी टिकट के कारण आप देख नहीं पाते तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप हर महीने सिनेमाघरों में नई फिल्में देख पाएंगे और वो भी बिना टिकट खरीदे। इसके लिए आपको बस एक बार 349 रुपये प्रति माह का मंथली सब्सक्रिप्शन (PVR Passport Subscription) लेना होगा। इस खास सर्विस के जरिए आप प्रति माह के सब्सक्रिप्शन पर चार नई फिल्में बिना टिकट खरीदे देख सकते हैं।

Exit mobile version