Unique Love Story : फिल्मों में आने से पहले ही दिल हार बैठा, उसकी स्टूडेंट कैसे बनी जीवनसाथी

आर. माधवन की लव स्टोरी फिल्मों से पहले शुरू हुई थी। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लास के दौरान उन्हें अपनी स्टूडेंट सरिता से प्यार हुआ और आठ साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली।

R Madhavan Love Story

R. Madhavan’s Unique Love Story: बॉलीवुड की दुनिया में कई सितारों की लव स्टोरीज़ बेहद दिलचस्प रही हैं, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो बिल्कुल फ़िल्मी लगती हैं। आज हम बात कर रहे हैं अभिनेता आर. माधवन की, जिनकी प्रेम कहानी फिल्मों में आने से भी पहले शुरू हो चुकी थी। आमतौर पर सितारे करियर बनाने के बाद प्यार में पड़ते हैं, लेकिन माधवन का किस्सा थोड़ा अलग है।

जब टीचर को अपनी स्टूडेंट से हुआ प्यार

फिल्मों में कदम रखने से पहले आर. माधवन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के टीचर थे। वो साल 1991 में कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनैलिटी ग्रूमिंग की क्लास लिया करते थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात सरिता बिरजे से हुई, जो एयरलाइंस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती थीं और उनकी स्टूडेंट थीं। क्लास के बाद जब सरिता को पहली नौकरी मिली, तो उन्होंने माधवन को शुक्रिया कहने के लिए एक डिनर पर बुलाया। यही डिनर दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत बना, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

आठ साल डेटिंग और फिर शादी

आर. माधवन और सरिता ने करीब आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाए। फिर साल 1999 में, जब माधवन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे थे, उन्होंने सरिता से शादी कर ली। ये शादी तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार एक पारंपरिक अंदाज़ में हुई थी।

करियर की शुरुआत और पहचान

माधवन ने 1997 में इंग्लिश फिल्म ‘Inferno’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘शांति शांति शांति’ में काम किया। मगर उन्हें असली पहचान मणि रत्नम की तमिल फिल्म ‘अलाइ पायुथे’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘कार्तिक’ का किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई, तब वे फिल्मों में सिर्फ शुरुआत कर रहे थे, लेकिन सरिता ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया।

आज भी है मजबूत रिश्ता

आज भी आर. माधवन और सरिता एक हैप्पी मैरिड कपल हैं। उनकी लव स्टोरी बताती है कि असली प्यार वक्त और हालात से परे होता है। एक टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता, जो दोस्ती से शुरू होकर जीवनसाथी तक पहुंचा, आज भी लोगों के लिए एक मिसाल है।

Exit mobile version