Raid 2 Teaser: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन जो की अपने क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते है वो एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक के साथ वापस आ रहे है। अजय देवगन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘रेड’ का अब दूसरा पार्ट ‘रेड 2’ आने वाला हैं और दोबारा अजय देवगन अपने उसी अवतार में नजर आएंगे, आपको बता दें कि फिल्म रेड में अजय एक IRS डिप्टी ऑफिसर के रोल में नजर आएं थे, इस बार भी उसी किरदार में नजर आएंगे।
2018 में रिलीज हुई रेड अब 7 साल बाद वापस आ रही है, साथ ही साथ विलेन के किरीदार में रितेश देशमुख की एंट्री हुई जो कि अपने धमाकेदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते है। रेड 2 का टीज़र शुक्रवार को रिलीज हुआ जिसे देख कर फैंस के बीच ख़ुशी का माहौल छा गया, रितेश देशमुख को विलेन के रूप मै देख उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे है, इससे पहले भी रितेश का विलेन वाला किरदार फैंस को ‘एक विलेन’ फिल्म में काफी पसंद आया था हलांकि अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में अपने चाहने वालों के बीच नजर आने वाले है।
रेड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2018 में 40 करोड़ के बजट के साथ रिलीज हुई फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस तरह तेहलका मचाया और दुनिया भर में 150 करोड़ की कलेक्शन कर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले फिल्मो में से एक बन गई, रेड फिल्म ने दर्शकों के दिलों में कुछ इस तरह राज़ किया की निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने सेकंड पार्ट बनाने की घोषणा कर दी।
फिल्म कब होगी रिलीज
आपको बता दें कि फैन्स के काफी इंतजार के बाद अजय देवगन की ‘रेड 2’ इसी साल के 1 मई को रिलीज होने वाली है, जिसके बारे में अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा कि ‘75th रेड, 4200 करोड़.. इस बार बाज़ी होगी सबसे बड़ी’। अब देखने की बात ये है की क्या इस बार फिर अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस में तेहलका मचा पाएगी।