Raj Kundra : राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटने पर जताई नाराज़गी, दिया ये स्टेटमेंट

Raj Kundra : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की परेशानियां फिर बढ़ गई हैं। उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने अपना पहला स्टेटमेंट शेयर किया है। इन्होंने इस स्टेटमेंटमेंट में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को घसीटने की जरुरत नहीं है।

Raj Kundra

Raj Kundra Statement: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की परेशानियां फिर बढ़ गई हैं। उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। घंटों के छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने अपना पहला स्टेटमेंट शेयर किया है। इन्होंने इस स्टेटमेंटमेंट में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को घसीटने की जरुरत नहीं है। ये स्टेटमेंटमेंट राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

मीडिया में नाटक करने की कला है : राज कुंद्रा

यह कार्रवाई 2021 में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज केस के सिलसिले में की गई है। राज कुंद्रा ने इस छापेमारी के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा, “मीडिया में नाटक करने की कला है, लेकिन सच्चाई पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। मैं पिछले चार सालों से जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं। ‘अश्लीलता’, ‘सहयोगियों’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों पर हम यही कहेंगे कि न्याय की जीत होगी।”

शेयर किया पोस्ट (Raj Kundra)

उन्होंने यह (Raj Kundra)  भी स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को इस मामले में बार-बार घसीटा न जाए। उन्होंने गुजारिश की, कृपया सीमाओं का सम्मान करें और शिल्पा को इसमें शामिल न करें।

यह भी पढ़े : Pushpa 2: रिलीज से पहले करने होंगे कई बदलाव,सेंसर बोर्ड का आदेश, हटाने होंगे ये सीन

यह कार्रवाई मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न कंटेंट के निर्माण और प्रसार से जुड़ी है। इससे पहले भी इस मामले में शिल्पा का नाम सामने आया था, जिसे लेकर राज ने नाराज़गी जताई है।

इसे भी पढ़े : Bigg Boss 18: सलमान ने शिल्पा शिरोडकर-करणवीर मेहरा को जमकर लगाई फटकार, खूब सुनाई खरी-खोटी

Exit mobile version