Bigg Boss 18 Finale में एल्विश यादव की वजह से Rajat Dalal की हुई हार, इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एंडी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "क्या रजत दलाल को तीसरी पोजीशन मिली क्योंकि एल्विश यादव प्रेस से हार गए थे? एल्विश आर्मी ने विवियन डीसेना के लिए वोट किया और...

Bigg Boss 18 Finale : बिग बॉस 18 का सफर रजत दलाल के लिए खत्म हो गया है। वह शो के शुरूआत से ही हिस्सा थे और टॉप 3 में अपनी जगह बनाते हुए शो से बाहर हो गए। यह जानकारी बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एंडी कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा की। एंडी कुमार ने बताया कि एल्विश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से रजत दलाल तीसरी पोजीशन पर पहुंचकर बाहर हुए।

एंडी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “क्या रजत दलाल को तीसरी पोजीशन मिली क्योंकि एल्विश यादव प्रेस से हार गए थे? एल्विश आर्मी ने विवियन डीसेना के लिए वोट किया और करणवीर मेहरा ने रजत को हरा दिया!” एंडी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस 18 का फिनाले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा, क्योंकि उन्हें कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले जो उन्होंने नहीं सोचे थे। फिनाले वीक में पहले ईशा सिंह को बाहर किया गया, फिर चुम दरांग की विदाई हुई और इसके बाद अविनाश मिश्रा का सफर भी खत्म हो गया। इसके बाद विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल टॉप 3 में पहुंचे थे।

फिनाले के दौरान सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की और उनके परिवार से भी ढेर सारे सवाल किए। कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी, और साथ ही बिग बॉस 18 के फिनाले में आमिर खान, उनके बेटे जुनैद और एक्ट्रेस खुशी कपूर भी पहुंचे, जिन्होंने अपनी फिल्म ‘लवयाप्पा’ का प्रमोशन किया। सलमान खान और आमिर खान ने इस दौरान जमकर मस्ती की।

Exit mobile version