अभी भी ज़िन्दा है राजेश खन्ना…आखिरी सांस के साथ खत्म होगा सफ़र

अपनी अदाओं और अपने डायलाॅग से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में पर राज करने वाले सुपर स्टार राजेश खन्ना आज भी जिन्दा है,

मुंबई/मेरठ न्यूज़-अपनी अदाओं और अपने डायलाॅग से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में पर राज करने वाले सुपर स्टार राजेश खन्ना आज भी जिन्दा है, और आज भी वो उसी अंदाज़ से लोगो का मनोरंजन कर रहे है। ये बात सुनने में बड़ी अजीब लगती है और लगेगी भी क्योंकि सब जानते है कि राजेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन एक शख्स ऐसे है, जिन्होंने राजेश खन्ना की कुछ फिल्मों में उनका डमी किरदार किया, 60 साल की उम्र में भी ये शख्स राजेश खन्ना के ही किरदार हो जीता है, उनकी तरह की कपड़े पहनना और किसी से भी बातचीत करते हुए वहीं राजेश खन्ना के डायलाॅग वाला अंदाज़।

मुंबई/मेरठ न्यूज़-‘‘शौक में कमी नहीं और परिवार की जिम्मेदारी छोड़ी नहीं’’ इसी अंदाज़ को जीने वाले प्रदीप कुमार, जिनको साल 1988 से राजेश खन्ना के नाम से जाना जाता है। दरअसल ब्रूसली से प्रभावित राजेश खन्ना ने कराटे सीखना शुरू किया और उसी में करिअर बनाने की सोची, लेकिन उसी दौर में उन्होंने अपनी जिन्दगी की पहली फिल्म राजेश खन्ना अभिनीत ‘‘हमशक्ल’’ देखी और यही से प्रदीप कुमार के राजेश खन्ना बनने का सफर शुरू हुआ। राजेश खन्ना के खून में अभिनय विरासत में मिला था, उनके दादा ब्रिटिश हुकूमत में इवेंट आॅर्गेनाइजर थे।

रोम-रोम में बसे है सुपर स्टार राजेश खन्ना

दरअसल राजेश खन्ना के हमशक्ल और उनके ही स्टाइल में रहने वाले राजेश खन्ना के रोम रोम में दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना बसे है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2012 में राजेश खन्ना के निधन के बाद साल 2013 में उन्होंने भी मुंबई छोड़ दिया। वो बताते है कि आज भी वो खुद की पहचान को तलाशते है, क्योंकि उनका नाम और पहचान राजेश खन्ना के नाम पर ही है और ये सब उनकी आखिरी सांस के साथ खत्म होगा। राजेश खन्ना से पहली मुलाकात को याद करते हुए वो बताते है कि जब वो उनसे मिलने गए तो राजेश खन्ना ने उनके कंधों तक आए सिर के बालों को कटवा दिया था और उसके बाद जो गेटअप आया वो आज तक कायम है।

राजेश खन्ना को आज भी जिन्दा रखे है ये शख्स

सुपर स्टार राजेश खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके हमशक्ल राजेश खन्ना आज भी उनको जिन्दा रखे हुए है, वो देश के कोने कोने में कार्यक्रम करने के लिए जाते है और राजेश खन्ना की फिल्मों के गीतों पर उसी अंदाज़ में थिरकते है। इतना ही नहीं वो चलते-फिरते, उठते-बैठते राजेश खन्ना की अदाओं में ही रहते है, यही वजह है कि वो जहां से भी निकलते वहीं उनको लेकर अटेंशन बढ़ जाता है।

Viral News : क्या आप मुझे अपना फोन नंबर दे सकते हैं…लड़की ने की… (news1india.in)

Exit mobile version