Bollywood news : राजेश खन्ना की बिना इंटरवल की फिल्म जिसने रचा इतिहास ,बिना रुके दर्शकों को बांधे रखने में हुई सफल

इत्तेफाक' हिंदी सिनेमा की एक अनोखी फिल्म थी, जिसने बिना इंटरवल के भी दर्शकों को अंत तक सीट से हिलने नहीं दिया। यह फिल्म सिर्फ अपनी कहानी और बेहतरीन अभिनय के दम पर हिट हुई ।

ittifaq movie without interval

Rajesh Khanna’s First Film Without Interval : 1969 में एक ऐसी हिंदी फिल्म आई, जो बिना किसी इंटरवल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी, जिसमें दर्शकों को ब्रेक नहीं दिया गया। आमतौर पर फिल्मों में एक इंटरवल होता है, कुछ फिल्मों में तो दो इंटरवल भी देखे गए, लेकिन इस फिल्म में एक भी नहीं था। यह फिल्म थी ‘इत्तेफाक’, जिसमें सुपरस्टार राजेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

28 दिनों में बनी फिल्म ने किया कमाल

‘इत्तेफाक’ सिर्फ 28 दिनों में शूट की गई थी और राजेश खन्ना के करियर की यह तीसरी बड़ी हिट साबित हुई। फिल्म में नंदा ने अहम किरदार निभाया था। इतनी जल्दी बनने के बावजूद, यह फिल्म दर्शकों को बिल्कुल भी बोझिल नहीं लगी।

यश चोपड़ा की खास फिल्म

‘इत्तेफाक’ कई मायनों में खास थी। इस फिल्म को यश चोपड़ा ने अपने भाई बी.आर. चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी बी.आर. फिल्म्स के लिए बनाया था। इस फिल्म के बाद यश चोपड़ा ने अपनी खुद की कंपनी यशराज फिल्म्स की शुरुआत की, जो बाद में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक बन गई।

बिना इंटरवल के फिल्म देखने का अनुभव

राजेश खन्ना और नंदा की इस फिल्म की कुल लंबाई 1 घंटा 41 मिनट थी। बिना इंटरवल के भी यह फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखने में सफल रही। इसके डायलॉग मशहूर लेखक अख्तर उल इमान ने लिखे थे, जिन्होंने स्क्रिप्ट मिलते ही तेजी से काम किया और बेहतरीन संवाद तैयार किए।

जब हीरो बदलते गए

बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म में शुरुआत में शशि कपूर को कास्ट करने की योजना थी, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद संजय खान को चुना गया, लेकिन उन्होंने ज्यादा फीस की मांग कर दी। फिर विनोद खन्ना से भी संपर्क किया गया, लेकिन आखिर में यह रोल राजेश खन्ना को मिला।

बिना फीस के साइन की फिल्म

राजेश खन्ना ने इस फिल्म को बिना किसी तय फीस के साइन किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म का जो भी बजट होगा, उसी के हिसाब से वह अपनी फीस तय करेंगे। यह बात उनकी दरियादिली और सिनेमा के प्रति उनके जुनून को दर्शाती है।

तीसरी सुपरहिट फिल्म बनी ‘इत्तेफाक’

1969 में यह फिल्म ‘बंधन’ और ‘आराधना’ के बाद रिलीज हुई और राजेश खन्ना की तीसरी सुपरहिट फिल्म बनी। इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं और बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गए।

Exit mobile version