‘कुली’ ने रिलीज़ से पहले मचाया धमाल!इसके overseas rights कितने में बिके,क्या बजट का बड़ा हिस्सा हो गया वसूल

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज़ से पहले ही ओवरसीज़ राइट्स बेचकर 68 करोड़ रुपये कमा लिए। फिल्म का आधे से ज्यादा बजट पहले ही निकल गया है।

Rajinikanth Coolie overseas rights sale

Rajinikanth Coolie overseas rights sale :  साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली’ इन दिनों ज़बरदस्त चर्चा में है। खास बात ये है कि फिल्म ने अब तक रिलीज़ भी नहीं हुई है, फिर भी इसने कमाई के मामले में बड़ा झटका दे दिया है। ‘कुली’ के ओवरसीज़ यानि विदेशों में रिलीज़ होने के अधिकार 68 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। यह फिल्म के कुल बजट का आधे से भी ज़्यादा हिस्सा है।

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लोकेश कनागराज

इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनागराज कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। ‘कुली’ उनकी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है, इसलिए इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

ओवरसीज़ राइट्स बेचकर पहले ही हो गई बड़ी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुली’ के विदेशी अधिकार 68 करोड़ में बिके हैं, जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए एक बड़ी डील मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट लगभग 140 करोड़ रुपये है, और इसमें से आधी रकम ओवरसीज़ डील से पहले ही वसूल हो चुकी है।

रिलीज़ से पहले क्यों है इतनी चर्चा?

‘कुली’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता की कई वजहें हैं।

रजनीकांत की दमदार वापसी

लोकेश कनागराज जैसा हिट डायरेक्टर

फिल्म का एक्शन और थ्रिल से भरपूर स्टोरीलाइनहाल ही में फिल्म का एक टीज़र भी जारी हुआ था, जिसमें रजनीकांत का नया अंदाज़ देखने को मिला। फैंस ने इस टीज़र को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया और इसे लाखों बार देखा गया।

फिल्म को लेकर क्या है उम्मीदें?

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है। खासतौर पर विदेशों में रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए, फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन काफी अच्छा रहने वाला है।

Exit mobile version