Rajpal Yadav : राजपाल यादव की बदतमीजी पढ़ी भारी, जर्नलिस्ट से कैमरा छीनने पर उठे कई सवाल, Video Viral

Rajpal Yadav : एक्टर राजपाल यादव एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे राजपाल एक जर्नलिस्ट पर भड़कते हुए दिखे, ऐक्टर ने जर्नलिस्ट का कैमरा छीन लिया था।

Rajpal Yadav

Rajpal Yadav : दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों मे दस्तक दे दी है, इसी के साथ एक बार फिर राजपाल यादव सभी को हंसाने लौट आए हैं। कॉमेडी ऐक्टर राजपाल यादव अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग से सबको खूब हसते है, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 मे राजपाल  ने छोटे पंडित का रोल किया है और सबकी खूब हसाया है, इसी बीच ऐक्टर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मे राजपाल एक जर्नलिस्ट पर भड़कते हुए दिखे, उनके दिवाली को लेकर सवाल पूछे गए थे, कुछ सवालों के जवाब ऐक्टर ने दिए, लवकीन इसी बीच ऐक्टर ने जर्नलिस्ट का कैमरा छीन लिया, चलिए जानते है क्या था पूरा मामला ?

राजपाल यादव  हुए  ट्रोल

वीडियो में देखा गया है कि सवाल पूछे जाने पर राजपाल यादव पहले से ही नाराज दिखते हैं। उन्होंने कहा, “डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी।” इसके बाद, रिपोर्टर ने उनसे उनके दिवाली मैसेज से जुड़ा सवाल किया, जिस पर राजपाल यादव ने जर्नलिस्ट का कैमरा छीन लिया। बता दें, राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर पटाखे न फोड़ने की अपील की थी, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर राजपाल यादव को ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, “पिछले साल पंजाबी जोकर के साथ ‘येशू येशू’ करने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इन्हें खुद को रीसेट करने की जरूरत है।” दूसरे यूजर ने लिखा,  उस वीडियो में माफी मांग रहे हैं क्योंकि उनकी कई फिल्में लाइन में हैं और उन्होंने जीसस के नाम पर कुछ भी गलत नहीं कहा था।

यह भी पढ़े : Taapsee Pannu : बॉलीवुड को लेकर तापसी ने किया बड़ा खुलासा, बताया…. हीरो ही तय करते हैं हीरोइन का 

वीडियो में क्या कहा ?

राजपाल यादव ने वीडियो में कहा, “मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था। दिवाली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का त्योहार है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली मकसद है। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार। चलिए, मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं।”

Exit mobile version