जिस कॉमेडियन के बारे में सोच कर ही लोग खिल-खिलाकर हँस देते थे. आज वहीँ राजू श्रीवास्तव देश को रुला कर चले गए हैं। जी बिलकुल मशहूर राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जहां उनके स्वस्थ होकर लौटने का फैंस इंतजार कर रहे थे. वही राजू श्रीवास्तव ने जिंदगी की इस जंग को अलविदा कह दिया हैं । बेशक वो आज चले गए हैं पर उनकी हंसी और ठहाके हम कभी नहीं भूल सकते। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
हर कोई नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं
हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। महज अभी कि तो बात हैं राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया था। राजू की हालत में भी लगातार सुधार हो रहा था। जैसे ही उनके होश में आने की खबर आयी ,पुरे देश में जैसे खुशिया ही लौट आयी थी। पर आज राजू के जाने के बाद हर किसी की आँखे नम हो गयी हैं और हर कोई नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं। उनकी विदाई पर राजनीति से लेकर फिल्म जगत में शोक की लहर है

एक फैन ने कोयले से दीवार पर तस्वीर बनाई
फैंस अपने-अपने अंदाज में राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे हैं और अपनी भावनाए व्यक्त कर रहे हैं. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर उनके एक फैन चित्रकार कोयले से दीवार पर तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जी बिलकुल युवा चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से ये 8 फीट की तस्वीर दिवार पर बनाई हैं. इसी के साथ जोहेब खान ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की हैं। चित्रकार जुहैब खान की बात करे तो वो बड़ी-बड़ी हस्तियों के चित्र बनाते रहते है.
ये भी देखिये :-कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव हमारे दिलो में हमेशा बने रहेगें, PM मोदी से लेकर अन्य राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि