Rakhi Sawant : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े विवाद में लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। हालांकि उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। ऑनलाइन ट्रोलिंग के बढ़ने के बाद रणवीर, समय रैना और अपूर्वा समेत शो के विवादित एपिसोड में मौजूद कई यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई।
अब इस मामले में बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत का नाम भी जुड़ गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन जारी किया है। बताया जा रहा है कि राखी सावंत ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में बतौर जज नजर आई थीं, इसी वजह से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Rakhi Sawant से कब होगी पूछताछ?
महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इससे पहले, आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने का नोटिस दिया गया था। वहीं, समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा, लेकिन साइबर सेल ने उनकी यह मांग अस्वीकार कर दी।
Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट से झटका
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने उनके बयान पर नाराजगी जताते हुए कड़ी टिप्पणी की। जजों ने कहा, “जिस व्यक्ति के दिमाग में गंदगी भरी हो, उसकी दलीलें सुनने का कोई मतलब नहीं।”
हालांकि, कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी, लेकिन सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि वह बिना पूर्व सूचना के देश नहीं छोड़ सकते। इसके अलावा, उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया।
इस विवाद में आगे और भी बड़े नामों के जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है।