Randeep Hooda : सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा’ है, जो एक खतरनाक खलनायक है। इस रोल के लिए रणदीप ने अपनी बॉडी में बदलाव किया है, साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी गजब का काम किया है।
रणदीप की किरदार के लिए मेहनत
फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी कि रणदीप हुड्डा अपने हर किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं और उसे जीवंत बनाने के लिए बेहतरीन मेहनत करते हैं। ‘जाट’ में भी उन्होंने अपनी भूमिका को सशक्त और प्रभावशाली बनाने के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी।
सूत्र ने कहा, “रणदीप ने अपने खलनायक किरदार ‘रणतुंगा’ को सशक्त बनाने के लिए न सिर्फ वजन बढ़ाया, बल्कि उन्होंने अपनी आवाज़ को भी ठीक उसी प्रकार ट्रांसफॉर्म किया जैसे किरदार की मांग थी।” इसके अलावा, उन्होंने फिल्म के लिए अपने बाल भी बढ़ाए ताकि उनका किरदार अधिक डरावना और प्रभावशाली दिख सके।
रणदीप का ट्रांसफॉर्मेशन पहले भी रहा है शानदार
यह पहली बार नहीं है जब रणदीप हुड्डा ने किसी किरदार के लिए शारीरिक बदलाव किया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में भी अपने किरदार के अनुरूप खुद को ट्रांसफॉर्म किया था।
यह भी पढ़ें : नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा, घर, दुकानें.. गाड़ियां हुई खाक.., 65 गिरफ्तार
एक सूत्र ने बताया, “चाहे वह ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या ‘जाट’, रणदीप हर बार अपने किरदार में जान डालने की पूरी कोशिश करते हैं। उनके इस अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ‘रणतुंगा’ के रूप में भी फैंस को एक नया और बेहतरीन अनुभव मिलेगा।”
रणदीप के लिए खतरनाक था रणतुंगा का किरदार
रणदीप ने ‘रणतुंगा’ के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “यह किरदार मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से कहीं अधिक खतरनाक है। रणतुंगा एक हिंसक, विक्षिप्त और क्रूर शख्स है। वह अपनी ज़िदगी को लेकर बहुत कठोर और निर्दयी है।” रणदीप के मुताबिक, वह इस किरदार में पूरी तरह से खो गए हैं और दर्शकों को यह किरदार खासा पसंद आने वाला है।
‘जाट’ फिल्म का निर्देशन और रिलीज की तारीख
फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसमें रणदीप हुड्डा के अलावा सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।