लोकप्रिय कॉमेडियन समय रैना इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनके शो ‘ इंडियाज गॉट लेटेंट ‘ पर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। महाराष्ट्र में जहां दोनों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है, वहीं, महिला आयोग ने भी समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया को तलब किया है। वहीं, NCW ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लील सामग्री पर कड़े कदम उठाने की मांग की थी। आयोग ने कहा था कि ऐसी सामग्री समाज पर, खासकर महिलाओं और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।