Red 2 Advance Booking Report पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है। 90 के दशक के बड़े स्टार्स की फिल्में लगातार थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं। पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ आई, फिर सनी देओल की ‘जट’ और फिर अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’। अब इस कड़ी में अगला नाम है अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का, जो 1 मई (आज)को रिलीज हो रही है।
सलमान-सनी-अक्षय के बाद अब अजय की बारी
अगर रिलीज की टाइमिंग देखें तो एक पैटर्न साफ नजर आता है। सलमान की फिल्म के दो हफ्ते बाद सनी देओल की फिल्म आई, फिर दो हफ्तों बाद अक्षय की और अब दो हफ्तों बाद अजय देवगन की फिल्म आ रही है। खास बात ये है कि सलमान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन सनी देओल की ‘जट’ हिट रही। अब जब ‘केसरी 2’ थोड़ा कमजोर प्रदर्शन कर रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि ‘रेड 2’ अच्छा बिजनेस करेगी।
‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार दोपहर तक ‘रेड 2’ के लिए 69 हजार से ज्यादा टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। इससे फिल्म ने लगभग 2 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर ली है। ये आंकड़ा बहुत अच्छा है क्योंकि ये अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से ज्यादा है। ‘केसरी 2’ की कुल एडवांस बुकिंग करीब 57 हजार टिकटों की थी और कमाई 1.9 करोड़ रुपये से भी कम थी।
पहले दिन की कमाई का अनुमान
अजय देवगन की फिल्म की बुकिंग जिस रफ्तार से हो रही है, उससे यह माना जा रहा है कि फिल्म अच्छी ओपनिंग लेगी। बुधवार को बुकिंग और तेज होने की उम्मीद है, और माना जा रहा है कि ‘रेड 2’ एक लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर जाएगी।
1 मई (आज) को फिल्म रिलीज हो रही है, जो कई जगहों पर मजदूर दिवस की छुट्टी भी है। इसका सीधा फायदा फिल्म को मिलेगा और थिएटर्स में भीड़ बढ़ेगी।
हिट फिल्म का सीक्वल होने का फायदा
‘रेड 2’ साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस वजह से लोगों की उम्मीदें भी काफी ज्यादा हैं। अजय देवगन की सॉलिड फैन फॉलोइंग और सीरियस रोल में उनकी पकड़ फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बॉक्स ऑफिस जानकारों का मानना है कि फिल्म पहले दिन करीब 8 से 10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘रेड 2’ 10 करोड़ की ओपनिंग क्रॉस कर पाएगी या नहीं।