Richa Chadha: जब बनना था इस अभिनेत्री को पत्रकार तो क्यों बनी एक्ट्रेस? जानें ऋचा की रोचक कहानी

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का आज जन्मदिन हैं और आज वो अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। 18 दिसंबर 1986 को अमृतसर में जन्मी ऋचा ने फिल्मो में दमदार रोल किए हैं। ऋचा चड्ढा फुकरे और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

मीडिया में जाने की जगह वो मॉडलिंग करने लगीं

ऋचा चड्ढा की परवरिश दिल्ली में हुई हैं । क्योंकि उस समय खालिस्तान मूवमेंट चल रहा था तो इस वजह से उनके माता-पिता दिल्ली आ गए। अभिनेत्री की पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई हैं। ऋचा के माता-पिता चाहते थे कि वो टीवी जर्नलिस्ट बनें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सोशल मीडिया में PG डिप्लोमा करने के बाद ऋचा मुंबई आ गईं। मीडिया में जाने की जगह वो मॉडलिंग करने लगीं।

एक से बढ़कर एक फिल्में कीं

और वो थिएटर से जुड़ गईं, जहां से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई। जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं । बता दे आपको ऋचा को फिल्म ‘फुकरे’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन का स्क्रीन पुरस्कार मिला था. और साल 2013 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। वहीं, फिल्म ‘मसान’ के लिए ऋचा को परफॉर्मर ऑफ द ईयर का स्टारडस्ट अवॉर्ड भी मिला था।

Exit mobile version