रितेश देशमुख एक्टर बनने से पहले आर्किटेक्ट थे, पहली फिल्म की अभिनेत्री को दे बैठे थे दिल

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख उन कलाकारों में से जिन्होंने अपने बलबूते पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं, रितेश कॉमेडी से लेकर गंभीर रोल में आसानी से फिट हो जाते हैं। रितेश ने अब तक धमाल से लेकर हाउसफुल जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाया हैं। वहीं, एक विलेन फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया हैं। आज रितेश अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आइए तो उनकेजन्मदिन पर जानते हैं उसे जड़ी खास बातें…

पिता राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं

रितेश ने अपना करियर ‘तुझे मेरी कसम’ से शुरू किया था। इस फिल्म में उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने भी काम किया था। हालांकि वो अपनी डेब्यू फिल्म से लोगों के बीच उतने लोकप्रिय नहीं हुए। लेकिन 2004 में फिल्म ‘मस्ती’ ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया। रितेश महाराष्ट्र के एक राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता विलास राव देशमुख राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वहीं, उनके भाई भी राजनीति में हैं।

पहले रितेश एक आर्किटेक्ट थे

बहुत कम लोगों को ये बात मालूम होगी कि अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले रितेश एक आर्किटेक्ट थे। और उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की और उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म में प्रैक्टिस करने लगे। यहां उन्होंने 1 साल तक काम किया। बाद में, वो फिल्म इंडस्ट्री की तरह आ गए। बता दे कि रितेश ने अपनी पहली फिल्म की अभिनेत्री जेनेलिया से ही शादी की है।

Exit mobile version