Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
RRR: जूनियर एनटीआर ने फिल्म को लेकर दिया बयान, बोले- भारत से ज्यादा

RRR: जूनियर एनटीआर ने फिल्म को लेकर दिया बयान, बोलें- भारत से ज्यादा जापान में मिला फिल्म को प्यार

इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म RRR खूब सुर्खियां बटोर रही है। यहां तक RRR फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट की गई है। दरअसल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन में हुआ। इस दौरान RRR के ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल गाने का अवॉर्ड दिया गया। पुरस्कार के बाद से ही हर ओर इसकी चर्चा हो रही है। RRR टीम और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले जूनियर एनटीआर और राम चरण की खुशी की ठिकाना नहीं है।

इस इंटरव्यू के दौरान उनसे वर्ल्डवाइड रिएक्शन के बारे में बात की

दरअसल, ‘नाटू-नाटू’ के लिए अवॉर्ड जीतने के बाद जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे वर्ल्डवाइड रिएक्शन के बारे में बात की गई थी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं जापान में था और वहां मैंने लोगों को रोते हुए देखा। मुझे लगता है कि बतौर दर्शक उन्होंने फिल्म को बहुत प्यार दिया है। यह भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा था।’

फिल्म के पागलपन कुछ ज्यादा ही है

इसके आगे जूनियर एनटीआर ने इसी इंटरव्यू में कहा कि, ‘पहले हमें लग रहा था कि प्रमोशन सिर्फ सोशल मीडिया पर हो रहा है और जो भारतीय या हमारे दोस्त हैं वो ही फिल्म देखने जा रहे होंगे। लेकिन ऐसा नहीं था। फिल्म के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही गया, जिसे देखकर हमें लगा कि इस फिल्म के पागलपन कुछ ज्यादा ही है।’

Exit mobile version