‘TRP क्वीन’ बनीं Rubina Dilaik, हेटर्स को दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे फैंस

बीते कुछ दिनों से शो की गिरती टीआरपी को लेकर रुबीना को ट्रोल किया जा रहा था, यहां तक कि कुछ लोगों ने अली गोनी को शो में लाने की मांग भी की थी। लेकिन अब...

Rubina Dilaik : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हमेशा अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है। ‘छोटी बहू’, ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जैसे लोकप्रिय शोज का हिस्सा रह चुकीं रुबीना ने अब मां बनने के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के जरिए टेलीविजन पर वापसी की है। हाल ही में जारी हुई टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार, शो ने 1.9 की रेटिंग के साथ मजबूत शुरुआत की है, जिससे उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

बीते कुछ दिनों से शो की गिरती टीआरपी को लेकर रुबीना को ट्रोल किया जा रहा था, यहां तक कि कुछ लोगों ने अली गोनी को शो में लाने की मांग भी की थी। लेकिन अब, शानदार टीआरपी के साथ रुबीना ने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है, और फैंस उन्हें ‘टीआरपी क्वीन’ कहकर सराह रहे हैं।

एक यूजर ने रुबीना की अब तक की जर्नी का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, ‘हर शो में शानदार टीआरपी! छोटी बहू, शक्ति, बिग बॉस 14, KKK 12 और अब #LaughterChefs – रुबीना दिलैक सच में एक आइकन हैं।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘#LaughterChefs2 की 1.9 की रेटिंग उन सभी हेटर्स के लिए करारा तमाचा है!’ वहीं, एक अन्य फैन ने पोस्ट किया, ‘#RubinaDilaik ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कम स्क्रीन टाइम होने के बावजूद वह टीआरपी ला सकती हैं। इस सीजन की शुरुआती रेटिंग पहले सीजन से बेहतर है, जबकि कुछ लोग इसे बकवास बता रहे थे। उनके पिछले शो ने 5.5 की टीआरपी तक पहुंची थी, अब समझ आ गया होगा कि असली टीआरपी क्वीन कौन है!’

रुबीना की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे और उम्मीद कर रहे थे कि वह किसी फिक्शन शो से वापसी करेंगी, लेकिन उन्होंने कुकिंग रियलिटी शो के जरिए धमाकेदार एंट्री की है। ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में वह राहुल वैद्य के साथ नजर आ रही हैं। उनके अलावा शो में अब्दु रोजिक, एल्विश यादव, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे सितारे भी शामिल हैं।

Exit mobile version