कभी राजनेता तो कभी साधु संत। आदिपुरुष फिल्म पर दिन पर दिन बवाल बढ़ता जा रहा हैं। ये फिल्म ”आदिपुरुष ” टीजर रिलीज होने के साथ ही विवादो में आ गई है.और अब तक फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर अब अलग-अलग जगहों से विरोध शुरू हो गया है। विवाद की सबसे बड़ी वजह सैफ अली खान के रावण लुक को और हनुमान जी के चित्रण को लेकर हैं। इन सबके बीच, सैफ अली खान का बयान सामने आया है। अभिनेता के इस बयान न केवल सबको हैरान कर दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर बवाल भी मचा दिया है।
‘महाभारत’ पर आधारित किसी फिल्म में काम करना है
अब सवाल यह उठता है कि सैफ ने ऐसा क्या कहा कि वह एक बार फिर नेटिजन्म के निशाने पर आ गए हैं। तो आइए जानते हैं. सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ के बाद अब ‘महाभारत’ पर आधारित किसी फिल्म में काम करना चाहते हैं। जी हां, उन्होंने कहा कि यदि कोई ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह महाभारत बनाता है तो मैं उसमें कास्ट होना पसंद करूंगा ।
महाभारत में काम करने का मन है
इतना ही नहीं सैफ अली खान ने यह तक कह डाला कि यह फिल्म चाहे बॉलीवुड में बने या फिर दक्षिण में वह महाभारत पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। साक्षात्कार के दौरान सैफ ने यह भी बताया कि वह महाभारत के किस किरदार को निभाने के इच्छुक हैं। इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि उन्हें बहुत पहले से महाभारत में काम करने का मन है। सैफ ने बताया कि वह फिल्म कच्चे धागे की शूटिंग के समय से ही अजय देवगन से महाभारत पर आधारित फिल्म पर बात करते आ रहे हैं। वह कहते हैं, अगर संभव हुआ तो हम बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री को साउथ के साथ ले आएंगे। मुझे कर्ण बहुत अपीलिंग लगता है, कई और कैरेक्टर्स भी हैं, जिनसे मैं काफी प्रभावित हूं।