Saiyaara : निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने रिलीज़ के एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। हालांकि बीते दो दिनों में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का कुल कलेक्शन लगातार अच्छा बना हुआ है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म एक बार फिर जबरदस्त उछाल के साथ घाटा भर देगी। साथ ही, सैयारा अब एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर तेज़ी से बढ़ रही है — सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म बनने का।
8 दिन में कितनी कमाई कर चुकी है सैयारा?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने अपने ओपनिंग डे पर ही 21.5 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी, जिससे यह साफ हो गया था कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बिना किसी बड़ी प्रमोशनल स्ट्रैटेजी के आई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 83.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार का पत्रकारों को बड़ा तोहफा 15 हजार रुपए पेंशन…
आमतौर पर वीकडेज में फिल्मों की कमाई घट जाती है, लेकिन सैयारा ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए सोमवार से शुक्रवार तक भी अपनी ग्रिप बनाए रखी और 5 दिनों में 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 8 दिन में कुल 190.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
वर्ल्डवाइड कमाई में भी चमकी सैयारा
भारत के साथ-साथ सैयारा को विदेशों में भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म ने अब तक 65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस हिसाब से सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8 दिनों में 255 करोड़ रुपये पहुंच गया है। खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी, और अब तक ये अपने बजट से छह गुना ज़्यादा कमाई कर चुकी है। आने वाले दिनों में इसके और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
क्या ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी सैयारा?
अब तक की सबसे बड़ी हिंदी रोमांटिक फिल्म की बात करें तो शाहिद कपूर की कबीर सिंह टॉप पर है। इस फिल्म ने भारत में 331.24 करोड़ रुपये और विदेशों में 47.78 करोड़ की कमाई के साथ कुल 379.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अगर सैयारा ने मौजूदा रफ्तार को कायम रखा, तो यह फिल्म न केवल कबीर सिंह के रिकॉर्ड के करीब पहुंचेगी, बल्कि उसे पीछे छोड़ने की भी पूरी संभावना है।