कौन है फहीम अब्दुल्ला जिन्होंने सैयारा के गीतों से दिलों को छुआ जानिए उनका कश्मीर से मुंबई तक का सफर

फिल्म सैयारा के टाइटल ट्रैक ने लोगों के दिलों को छू लिया है। फहीम अब्दुल्ला की आवाज़ और कश्मीर से मुंबई तक के सफर ने इस गाने को खास बना दिया।

Saiyaara movie song by Faheem Abdullah

Saiyaara Movie Song :फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दर्शकों को न सिर्फ इसकी कहानी और एक्टिंग पसंद आ रही है, बल्कि फिल्म का म्यूजिक भी काफी पॉपुलर हो गया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल निभाया है। फिल्म के सभी गाने दिल को छू जाते हैं, लेकिन सैयारा का टाइटल ट्रैक तो लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया है।

किसकी हैं इस गाने की soulful आवाज़?

‘सैयारा’ गाने को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। फहीम कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं और इस गाने को उन्होंने अपने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया है। दोनों कलाकार कश्मीर में पहले ही अपने गानों से चर्चित थे, लेकिन बड़े स्तर पर पहचान के लिए उन्होंने मुंबई का सफर तय किया।

संघर्ष से सक्सेस तक का सफर

अरसलान निजामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने म्यूजिक के लिए अपनी जॉब छोड़ दी और किसी तरह फहीम को मुंबई आने के लिए तैयार किया। दोनों के पास सिर्फ 14 दिन का खर्चा उठाने लायक पैसे थे। 13वें दिन उनकी मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची से हुई, जो सैयारा के म्यूजिक पर काम कर रहे थे। यहीं से उनकी किस्मत बदल गई।

फहीम अब्दुल्ला सिर्फ सिंगर नहीं,एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट

फहीम अब्दुल्ला सिर्फ गायक नहीं हैं, बल्कि वो सिंगर-सॉन्गराइटर, शायर, फिल्ममेकर और इवेंट मैनेजर भी हैं। वे पहले The Imaginary Poet के नाम से पहचाने जाते थे। उन्होंने ‘इश्क’, ‘गल्लां’, ‘झेलम’, ‘तेरा होना’, ‘हम देखेंगे’ जैसे कई खूबसूरत गाने गाए हैं, लेकिन ‘सैयारा’ ने उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान दिलाई।इतना ही नहीं, फहीम ने कश्मीर में कुछ म्यूजिक वीडियोज भी डायरेक्ट किए हैं और फिल्म निर्माता कबीर खान के साथ एक ऐड शूट में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है। उनके दिल के सबसे करीब है उनकी शायरी, जिसमें वो हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में लिखते हैं।

फिल्म से डेब्यू करने वाले कलाकारों को भी मिल रही सराहना

सैयारा फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। दोनों की परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिल रही है। थिएटरों में ऐसे दृश्य देखने को मिले, जहां लोग सीन देखकर या गाने सुनकर इमोशनल होकर रो पड़े। इस फिल्म ने एक भावनात्मक जुड़ाव पैदा कर दिया है।

Exit mobile version