Saiyaara : अहान पांडे और अनीता पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही जबरदस्त हलचल मचा दी है। जहां एक तरफ दर्शक इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सितारे भी इसके दीवाने बनते जा रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट के बाद अब श्रद्धा कपूर ने ‘सैयारा’ देखी और खुद को इस फिल्म से जुड़ने से नहीं रोक पाईं।
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक वीडियो और एक तस्वीर साझा की। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा– “सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे।” वहीं फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने कहा, “प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक… उफ्फ! बहुत समय बाद किसी फिल्म ने इतना इमोशनल कर दिया। इस पल को दोबारा जीने के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी।”
‘सैयारा’ से इंडस्ट्री को मिले दो नए चमकते सितारे
गौरतलब है कि इस फिल्म के ज़रिए चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में बतौर हीरो कदम रखा है। उनके साथ अनीता पड्डा ने भी इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को दिल छू लेने वाला अनुभव दिया है। सोशल मीडिया पर भी ‘सैयारा’ की धूम मची हुई है, जहां फैंस फिल्म के डायलॉग्स और इमोशनल सीन को खूब शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अलवर में स्कूटी की टक्कर से कांवड़ खंडित, नाराज़ कांवड़ियों…
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा
कमाई के मामले में भी ‘सैयारा’ तेजी से आगे बढ़ रही है। महज चार दिनों में फिल्म ने करीब ₹101.82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिससे ये 2025 की सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसने अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इस रोमांटिक ड्रामा को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है, जो पहले भी कई हिट फिल्मों (आशिकी 2, एक विलेन) के लिए जाने जाते हैं। ‘सैयारा’ को मिल रही तारीफें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड को दो नए टैलेंटेड चेहरे मिल गए हैं और एक बार फिर इमोशनल लव स्टोरीज का दौर लौट आया है।