Salim Khan : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद इन दिनों सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का नाम बॉलीवुड में काफी चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहले भी सलमान के खिलाफ साजिशें की हैं। ऐसे समय में सलमान के पिता सलीम खान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सलीम खान ने कहा कि सलमान को जो धमकियां मिल रही हैं, उस पर चिंता करने की बजाय वे अपने सिद्धांतों पर कायम हैं। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए गए है
सलमान की सख्त सिक्योरिटी
इन दिनों सलमान खान की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए गए है, उनके घर के बाहर पुलिस सिक्योरिटी बढ़ा दी है। सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। अब इस मुद्दे पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने खुल कर बात की है।
सलमान ने जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया : सलीम खान
सलीम खान ने कहा कि सलमान को जो धमकियां मिल रही हैं, उस पर चिंता करने की बजाय वे अपने सिद्धांतों पर कायम हैं। उन्होंने बताया कि सलमान ने कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया, यहां तक कि एक कॉकरोच को भी नहीं। सलीम ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि वे हिंसा के खिलाफ हैं और हमेशा से इसे अस्वीकार किया है।
सलीम ने आगे बताया कि लोग उन्हें बताते हैं कि वे कितने शरीफ हैं, और उन्होंने शेयर किया कि वे खुद को इस तरह से देखते हैं कि उनके कदमों के नीचे कोई कीड़ा न आए और चोटिल न हो जाए।
यह भी पढ़े : Salman Khan : सलमान खान ने धमकियों की परवाह किए बिना शुरू की ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग,
उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान की संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ ने कोविड के पहले कितने लोगों की मदद की थी। वे रोजाना कई जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते थे, जिससे बहुत से लोगों को राहत मिलती थी।v