Salman Khan: सलमान खान ने अपना 59th बर्थ्डे जामनगर में सेलिब्रेट मनाया। इसी के चलते सलमान खान का पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस समय सलमान खान का बर्थडे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। वही अब सलमान खान ने जामनगर में हुए अंबानी फैमिली के इवेंट मे भी नज़र आए है। इस इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं।
सलमान खान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने नीता और मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता से मुलाकात की। इस दौरान सलमान ने श्लोका को गले लगाया। वीडियो में सलमान ब्लैक ट्राउजर और येलो शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि श्लोका स्काई ब्लू कलर के खूबसूरत सूट में दिखीं। श्लोका ने सलमान का वेलकम करते हुए उन्हें रिस्पेक्ट दी।
फैंस हुए क्रेजी
सलमान खान ने हाल ही में अपना 59वां जन्मदिन मनाने के बाद जामनगर का रुख किया। यहां राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के साथ सलमान ने एक मॉल में अपनी आगामी फिल्म सिकंदर का टीजर लॉन्च किया। सलमान को देखकर वहां मौजूद फैंस काफी एक्साइटिड हो गए। सलमान ने स्टेज से फैंस को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग बहुत लकी हो कि जामनगर जैसी खूबसूरत जगह पर रहते हो। ये जगह स्वर्ग से कम नहीं। मुझे आप लोगों से जलन हो रही है।
यह भी पढ़े : Sangeeta Bijlani: सलमान खान से शादी की खबरों पर संगीता बिजलानी ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा
वर्क फ्रंट (Salman Khan)
Salman Khan की आने वाली फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में सलमान का दमदार लुक और एक्शन सीक्वेंस पहले ही चर्चा में हैं।