Bigg Boss 18: बिग बॉस की TRP गिरी धड़ाम, दर्शकों ने शो से किया किनारा… सलमान खान बने वजह!

Salman khan Bigg Boss 18 : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का क्रेज फैंस के बीच अलग ही रहता है, लेकिन कुछ दिनों से शो की टीआरपी लगातार गिर रही है, शो में दर्शक बोर फील करने लगे है।

Salman khan Bigg Boss 18

Salman khan Bigg Boss 18 : सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का क्रेज फैंस के बीच अलग ही रहता है, इस समय यह शो चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है, फैंस काफी शोक के साथ यह शो देखते है, लेकिन बिग बॉस की इन दिनों टीआरपी लगातार गिरती हुई नजर आ रही है टीआरपी गिरना तो लाजमी था क्योंकि घर में अविनाश का बर्ताव दर्शकों को कीच खास पसंद नहीं आ रहा है ,आपको बताते है कि टीआरपी गिरने के 5 कारण :-

सलमान का क्रेज हुआ कम

दर्शकों का मानना है कि सलमान खान का पहले वाला क्रेज़ इस सीजन में नजर नहीं आ रहा है, सलमान खान के होस्ट करने के बावजूद शो की टीआरपी गिरते हुए दिख रही है।

शो में एक्टिविटी नहीं

यह बात तो सभी को पता है कि सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है लेकिन इसके बावजूद वो शूटिंग लगातार कर रहे है, लेकिन दर्शकों ने सलमान खान के शो को कुछ ज्यादा रिस्पांस नहीं दिया है, इसके अलावा शो में कोई एक्टिविटी नज़र नहीं आ रही है, दर्शक बोर फील करने लगे है।

शो का बोरिंग होना

राशन के लिए सभी घर वाले अपनी पूरी कोशिश कर रहे है, हालांकि दर्शकों का मानना है कि घरवाले नए तरीके से गेम में आगे बढ़े। शो में लोगों को कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहा है।

घरवालों का फेक लगना

शो में किसी भी कंटेस्टेंट का असली चेहरा खुल कर सामने नहीं आ रहा है, दर्शकों को लग रहा है कि सभी फेक पर्सनैलिटी के साथ गेम में आगे बढ़ रहे है। इस वजह से भी दर्शक बोर फील कर रहे है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : बिग बॉस हाउस में हुई पेरेंट्स मीटिंग, चाहत की मां ने लगाई अविनाश की 

दर्शकों ने शो से किया किनारा

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान पूरी तरह टूट है, शो मे उनका उदास चेहरा और उदासी से दर्शक बोर हो गए है और शो से लोगों ने किनारा कर लिया है।

Exit mobile version