Holi से पहले Salman Khan का रंगीला अंदाज, ‘सिकंदर’ के इस गाने ने मचाया इंटरनेट पर तहलका!

Holi 2025 : होली के जश्न के बीच 'सिकंदर' फिल्म का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सलमान खान रंग और गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

holi 2025

Holi 2025 : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है । बता दें, कि होली के जश्न के बीच, फिल्म का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सलमान खान रंग और गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में प्रेम, होली और जश्न का जबरदस्त संगम दिख रहा है, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं।

इंस्टाग्राम पर Salman Khan ने किया पोस्ट

बता दें, कि मंगलवार यानी 11 मार्च को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बम बम भोले’ गाने की रिलीज की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बम बम भोले सॉन्ग आउट नाउ!  गाने में सलमान खान लाल शर्ट में स्वैग भरी एंट्री करते नजर आते हैं, और कुछ देर बाद रश्मिका मंदाना भी उनके साथ रंगों के इस त्योहार को सेलिब्रेट करती दिखती हैं। यह ट्रैक होली के माहौल को शानदार तरीके से प्रदर्शित करता है और फेस्टिव सीजन के लिए एक परफेक्ट डांस नंबर साबित हो सकता है।

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

बता दें, कि गाने के ऑनलाइन रिलीज होते ही फैंस ने इस पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट किया कि जैसा मैंने टीजर में महसूस किया था, गाना वाकई मनमोहक और आकर्षक है। यकीन है कि यह इस होली की प्लेलिस्ट में छा जाएगा! तो वहीं
दूसरे यूजर ने लिखा कि “मजा आ गया भाई!” वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे “स्वैग-ए-सलमान का परफेक्ट होली एंथम!” करार दिया।

फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च को होगी रिलीज

बता जा रहा है, कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरहिट निर्देशक ए.आर. मुरुगुदास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और इसकी 28 मार्च को रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version