ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं….। भई यें गाना सलमान खान के एक फैन पर बिलकुल फिट बैठ रहा है। जो कि मध्यप्रदेश जबलपुर से साइकिल चलाकर अपने फेवरेट अभिनेता सलमान खान से हजारों किलोमीटर दूर मिलने पहुंच गया। उस फैन की भाईजान से इस मुलाकात की तस्वीर लोगो का दिल जीत रही है।
फैन ने 1100 किलोमीटर की यात्रा साइकल से ही तय की
हमेशा से ही बॉलीवुड सितारों को लेकर उनके फैंस की दीवानगी देखी जाती है। फैंस अपने फेवरेट स्टार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले सलमान खान के इस फैन ने किया है। इस फैन ने खुद को सलमान का दीवाना बताया है। सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि इस फैन ने सलमान से मुलाकात के लिए करीब 1100 किलोमीटर की यात्रा साइकल से ही तय की हैं। इस फैन का नसीब अच्छा था कि जिस समय वो सलमान खान के घर के बाहर पहुंचा, तब भाईजान अपने घर पर ही मौजूद थे। इस फैन को आखिरकार सलमान से मिलने और उनसे बातचीत का एक शानदार मौका भी मिल गया।

इस साइकल के हैंडल के सामने लिखा है
हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ इस फैन की तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सलमान फैन की साइकिल थामे नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा हुआ हैं बीइंग ह्यूमन। साथ ही इस साइकल के हैंडल के सामने लिखा है- ‘चलो उनको दुआएं देते चलें, जबलपुर से मुंबई दीवाना मैं चला’। बता दे कि इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा है कि- जबलपुर के रहने वाले समीर 1100 किलोमीटर साइकल चलाकर मुंबई मेगास्टार सलमान खान से मिलने पहुंचे हैं।