Sikandar Teaser: सलमान खान के 59वें बर्थ्डे पर रिलीज होने वाला उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर अब आज नहीं आएगा। सलमान खान की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। उनकी यह फिल्म 2025 में आने वाली है। सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। अब वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते, मेकर्स ने टीज़र के रिलीज रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
टीजर की नई रिलीज डेट
ए.आर. मुरुगडोस के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीजर अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर यह घोषणा की।
स्टेटमेंट में लिखा गया, हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के सम्मान में, ‘सिकंदर’ के टीज़र की रिलीज को स्थगित किया गया है। अब यह 28 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।”
पहले ही जारी हो चुका है शानदार फर्स्ट लुक
फिल्म का पहला पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड ‘सिकंदर’ में एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े : Retro Teaser: सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘रेट्रो’ का टीजर हुआ रिलीज, लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल
इस मच अवेटेड फिल्म को 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सलमान खान के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने का वादा करती है।