Bigg Boss 18 Eviction: इस हफ्ते डबल एविक्शन का धमाका, ये वाइल्डकार्ड हुई इविक्ट, फैंस ने जताई नाराजगी

Bigg Boss 18 Eviction:  हाल ही में 3 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट जी घर में एंट्री भी हुई थी, इनमें डॉक्टर यामिनी मल्होत्रा, ईडन रोज और अदिति मिस्त्री शामिल है। इन तीनों में से किसी एक घर वाले का मिड वीक इविक्शन यानी वीकेंड का वार से पहले ही सफ़र खत्म होगा।

Bigg Boss 18 Eviction

Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। हाल ही में 3 वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री भी हुई थी, इनमें डॉक्टर यामिनी मल्होत्रा, ईडन रोज और अदिति मिस्त्री  शामिल है। इन तीनों ने घर में काफ़ी धमाल मचाया था, टाइम गॉड टास्क में भी तीनों ने जद्दोजहद की थी। लेकिन अब दो हफ़्ते ने इन तीनों में से किसी एक घर वाले का मिड वीक इविक्शन यानी वीकेंड का वार से पहले ही सफ़र खत्म होगा। इसी के चलते दर्शक भी हैरान है और सोशल मीडिया पर इसी को लेकर अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का शो से इविक्शन हो गया है। हाल ही में सामने आए प्रोमो में बिग बॉस तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स को एक साथ खड़ा करते हैं और उनसे उनके कनेक्शन को लेकर सवाल पूछते हैं। बिग बॉस यह भी पूछते हैं कि इनमें से किसे शो में रहना चाहिए और किसे बाहर जाना चाहिए। इसके बाद कई कंटेस्टेंट्स अदिति का नाम लेते हुए नजर आते हैं। इस वजह से यह कहा जा रहा है कि अदिति मिस्त्री बिग बॉस 18 से बाहर हो गई हैं।

विवादों में घिरी अदिति 

अदिति हाल ही में अपने एक विवाद  के कारण सुर्खियों में थीं। लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने कशिश कपूर, ईशा सिंह और ईडन रोज के साथ मिलकर अविनाश मिश्रा को गार्डन से धक्का देकर पूल में गिराने की कोशिश की थी। इस दौरान गलती से अदिति ने अविनाश की शर्ट फाड़ दी। इस घटना के बाद बिग बॉस 18 के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर उनके बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

यह भी पढ़े : Chhava Release Date: महाक्लैश से डरे विक्की कौशल, फिल्म की बदली रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज

इसके अलावा, इस बार शो में डबल इविक्शन की बात हो रही है, जिसके चलते फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स – अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, सारा आरफीन खान, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन में से कौन शो से बाहर होता है।

Exit mobile version