Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड मे जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। जैसे जैसे फिनाले करीब आ रहा है वैसे वैसे घरवालें अपने ऐक्टिव मोड में आ रहे है। इसी बीच शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख दर्शक भी हैरान रह गए है।
इस वीडियो में (Bigg Boss 18) सारा अरफीन खान ने एडिन रोज से कशिश कपूर के बारे में कुछ बात कहीं, उन्होंने कहा कि एडिन और कशिश के सहारे की जरूरत होती है तो वह उनका साथ नहीं देती हैं। इसी बीच वह गुस्से में कुछ ऐसा कह देती है। जिसको सुन सब हैरान है।
कशिश एडिन पर फूटा गुस्सा
सारा खान ने हाल ही में एडिन से नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा, क्या टास्क में साथ मिलकर खेलना है या फिर अगले हफ्ते टारगेट बनना है? यही चाहती हो ना?” इस पर एडिन ने जवाब दिया कि वह उनके खेल को समझती हैं, लेकिन उनके लिए दोस्ती पहले आती है।
सारा ने इस बातचीत में कशिश के व्यवहार पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, कशिश जिस तरीके से बोलती है, वह कई बार दिल को ठेस पहुंचाता है। उसकी बातें आत्मा को चीर देती हैं। मुझे उसका अंदाज अपमानजनक लगता है।
यह भी पढ़े : Baby John: इसे क्लैश नहीं, दोस्ती कहें’ एटली ने बेबी जॉन और पुष्पा 2 की रिलीज पर दी ये सफाई
दोस्ती में बढ़ी खटास
सारा ने अपनी नाराजगी आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह खुद को और कशिश को ऐसे हालात में नहीं देखना चाहतीं जहां लड़ाई या टास्क में वह अकेली रह जाएं। एडिन ने जब सारा को शांत करने की कोशिश की, तो सारा और भड़क गईं।
उन्होंने गुस्से में कहा, “अगर तुम दोनों को ऐसे ही बैठे देखा तो मैं घसीटकर पूल धक्का दे दूँगी। एडिन ने सारा की इस बात पर हंसते हुए मजाक में जवाब दिया, ठीक है, हम तुम्हारे साथ बिकिनी पहनकर पूल में जाएंगे।