Salman Khan Viral Video: सलमान खान का शादी में डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर चर्चा में चल रहे हैं।

सलमान खान

सलमान खान

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। दबंग खान की इस फिल्म का उनके सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सल्लू मियां जल्द ही टीवी पर बिग बॉस-17 (Bigg Boss 17) को होस्ट भी करने वाले हैं। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्टेज पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।

आपको बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हुआ है जो अभिनेता के फैंस के बीच काफी चर्चा में है। वीडियो में सलमान अपने ही हिट गानों पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। डांस के दौरान उन्हें बीच-बीच में रुकते हुए भी देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि वह काफी ज्यादा थके हुए हैं या फिर किसी हेल्थ प्रॉब्लम के चलते उन्हें परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर Giorgia Andriani का ब्राइडल लुक देख फैंस बोले परफेक्ट वुमन

आपको बता दें, ये वीडियो दिल्ली के एक बिग फैट वेडिंग का है। इस वायरल वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्मों के हिट गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिनमें दबंग (Dabang) का ‘हमका पीनी है’ और वांटेड (Wanted) का ‘जलवा’ शामिल है। शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) ने किसी की शादी में परफॉर्म किया था, लेकिन बाद में खबर आई कि उन्होंने एक बर्थडे पार्टी में मेहमानों का मनोरंजन किया था।

बात अगर सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो जल्द ही टाइगर-3 में कैटरीना कैफ के साथ पर्दे पर एक्शन करते हुए नज़र आने वाले हैं। यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज है। इस बार इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। 10 नवंबर 2023 को टाइगर-3 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version