Bigg Boss 19 : हर साल की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ के नए सीज़न को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच कुछ अंदरूनी विवादों के कारण इस बार शो या तो टल सकता है या फिर किसी दूसरे चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि अब जो खबरें सामने आई हैं, उनके अनुसार ‘बिग बॉस ओटीटी सीज़न 4’ अगस्त में शुरू होने जा रहा है और ‘बिग बॉस 19’ का प्रसारण अक्टूबर महीने से किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों सीज़न की मेज़बानी इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान ही करते नजर आएंगे।
डेज़ी शाह बन सकती हैं शो की खास कंटेस्टेंट
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो शो के मेकर्स ने संभावित प्रतिभागियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह का नाम खासा चर्चा में है, जिन्हें सलमान खान के साथ ‘जय हो’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। सूत्रों के अनुसार, डेज़ी को शो में हिस्सा लेने का ऑफर दिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, मगर फैंस उन्हें इस रियलिटी शो में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि डेज़ी इससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं।
ख़ुशी दुबे ने किया ऑफर मिलने का खुलासा
वहीं टीवी एक्ट्रेस ख़ुशी दुबे, जो ‘जादू तेरी नज़र’ सीरियल में नज़र आ चुकी हैं, ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए संपर्क किया गया है। उन्होंने इंडिया फोरम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शो से जुड़ने का ऑफर मिला है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वे हिस्सा लेंगी या नहीं। इसके अलावा ‘स्प्लिट्सविला’ के कंटेस्टेंट हर्ष अरोड़ा और ‘ये जादू है जिन्न का’ फेम विक्रम सिंह चौहान को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि विक्रम ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।
यह भी पढें : कोरोना की फिर दस्तक! सिर्फ 5 दिन में 1700 नए केस, 7 की मौत, जानें किस…
एक और बड़ा बदलाव इस सीज़न में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार मेकर्स ने फैसला किया है कि शो में केवल टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों को ही मौका मिलेगा। यूट्यूबर्स या सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को इस बार शो में एंट्री नहीं दी जाएगी। इससे यह साफ है कि ‘बिग बॉस 19’ इस बार पूरी तरह से एक सेलेब्रिटी ड्रामा होगा, जिसमें बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के सितारे अपने रियल अवतार में नज़र आएंगे।