Samantha Heath Update: क्या हुआ है सामंथा की तबीयत में सुधार? जानें फिल्मों की शूटिंग कब होगी शुरू

काफी दिनों से साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की तबीयत खराब चल रही है। स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के कारण ही सामंथा फिल्मों की शूटिंग से दूर हैं। हाल ही में सामंथा की तबीयत से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा रहा है।

वो अब अपना इलाज करवाकर भारत लौट आईं हैं

कुछ हफ्ते पहले सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था। जिसमे वो बताती हैं कि वो मायोजिटिस नामक एक बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही उन्होंने बताया था कि वे फिलहाल इलाज के लिए USA जा रही हैं और इसी कारण वो काम से छुट्टी पर हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो अब अपना इलाज करवाकर भारत लौट आईं हैं।

जल्द ही फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाली हैं

इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा जल्द ही फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। जल्द ही वो स्टार विजय देवरकोंडा के साथ शूटिंग शुरू करेंगी। वैसे शायद फिल्म ‘कुशी’ का नया शेड्यूल 14 दिसंबर से चालू किया जा सकता है।

वरुण धवन के साथ पहली बार स्क्रीन पर

सामंथा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पास ‘कुशी’ के अलावा ‘गढ़’ फिल्म भी है। ‘गढ़’ में सामंथा बॉलीवुड के साथ अभिनेता वरुण धवन पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगे। समांथा की फिल्म ‘कुशी’ अभी केवल तमिल और तेलुगू भाषा में ही रिलीज होगी।

Exit mobile version